अभी सूरज नहीं डूबा, ज़रा सी शाम होने तो दो,
मैं खुद ही लोट जाऊँगा, मुझे नाकाम तो होने दो..
मुझे बदनाम करने के, बहाने ढूँढ़ते हो क्यूँ ?
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम, पहले नाम तो होने दो..
अभी मुझको नहीं करना है, एतराफ-ए-शिकस्त,
मैं सब तस्लीम कर लूँगा, ये चर्चा आम होने तो दो....
मैं खुद ही लोट जाऊँगा, मुझे नाकाम तो होने दो..
मुझे बदनाम करने के, बहाने ढूँढ़ते हो क्यूँ ?
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम, पहले नाम तो होने दो..
अभी मुझको नहीं करना है, एतराफ-ए-शिकस्त,
मैं सब तस्लीम कर लूँगा, ये चर्चा आम होने तो दो....
No comments:
Post a Comment