सज्जन सारे परेशान
मजे में लुच्छे-लफंगे हैं
मजदूर, किसान, फनकार
बेघर, अधपेट, अधनंगे हैं
दोस्ती, प्यार, प्राण से भी
आज पैसा सबसे अंगे है
द्वेष, अहंकार के चलते
हर सू होते फसाद-दंगे हैं
कैसे-कैसे न रहे कौड़ी के
ऐसे-वैसे हुए महंगे हैं
रोटी, लंगोटी, झोंपड़ी ने
खत्म कर दी सारी उमंगे हैं
धनवानों के श्वान सारे
दुम हिलाते बड़े चंगे हैं
मुसीबत खड़ीं होगी-अगर
नेता को कहेंगे बढंगे हैं
हवा चली तो है आसमान
वरना ख़ाक में पतंगे हैं
मजे में लुच्छे-लफंगे हैं
मजदूर, किसान, फनकार
बेघर, अधपेट, अधनंगे हैं
दोस्ती, प्यार, प्राण से भी
आज पैसा सबसे अंगे है
द्वेष, अहंकार के चलते
हर सू होते फसाद-दंगे हैं
कैसे-कैसे न रहे कौड़ी के
ऐसे-वैसे हुए महंगे हैं
रोटी, लंगोटी, झोंपड़ी ने
खत्म कर दी सारी उमंगे हैं
धनवानों के श्वान सारे
दुम हिलाते बड़े चंगे हैं
मुसीबत खड़ीं होगी-अगर
नेता को कहेंगे बढंगे हैं
हवा चली तो है आसमान
वरना ख़ाक में पतंगे हैं
No comments:
Post a Comment