इस भारत देश महान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
धर्म गुलाम बना रखा है धर्म के ठेकेदारों ने
जात पात का भेद छुपा है राजनीती के नारों में
चीर हरण होते देखे है हमने बीच बाजारों में
रोज नए घोटाले यारो पढ़ते है अखबारों में
ढंग बदला है इंसान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
धन की देवी लक्ष्मी के चेहरे पे कालिख पोती है
बंध विदेशी तालो में अपने लालो को रोती है
जागा है शैतान, देवी सविधान की सोती है
करता है इन्तेजार जमाना प्रलय कैसी होती है
रहे धोखा अपनी जान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
रिश्वत का है दौर- ए- जमाना हर कोई रिश्वत लेता है
कोई छोटी रिश्वत लेता है कोई मोती रिश्वत लेता है
जब कोई रिश्वत देता है तो हर कोई रिश्वत लेता है
क्यों रोता है रिश्वत को जब तू ही रिश्वत देता है
सब चक्कर जान पहचान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
देश तभी सुधरेगा पहले बदलो अपने आप को
दंश तो पक्का मारेगा क्यों दूध पिलाते साप को
कोई दुश्मन टिक पाए ना बदलो जरा अलाप को
आतंकवाद का नाश करेंगे बोल दो उसके बाप को
जो काटे शीश शैतान का
वो होगा हिन्दुस्तान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
धर्म गुलाम बना रखा है धर्म के ठेकेदारों ने
जात पात का भेद छुपा है राजनीती के नारों में
चीर हरण होते देखे है हमने बीच बाजारों में
रोज नए घोटाले यारो पढ़ते है अखबारों में
ढंग बदला है इंसान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
धन की देवी लक्ष्मी के चेहरे पे कालिख पोती है
बंध विदेशी तालो में अपने लालो को रोती है
जागा है शैतान, देवी सविधान की सोती है
करता है इन्तेजार जमाना प्रलय कैसी होती है
रहे धोखा अपनी जान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
रिश्वत का है दौर- ए- जमाना हर कोई रिश्वत लेता है
कोई छोटी रिश्वत लेता है कोई मोती रिश्वत लेता है
जब कोई रिश्वत देता है तो हर कोई रिश्वत लेता है
क्यों रोता है रिश्वत को जब तू ही रिश्वत देता है
सब चक्कर जान पहचान का
क्या होगा हिन्दुस्तान का
देश तभी सुधरेगा पहले बदलो अपने आप को
दंश तो पक्का मारेगा क्यों दूध पिलाते साप को
कोई दुश्मन टिक पाए ना बदलो जरा अलाप को
आतंकवाद का नाश करेंगे बोल दो उसके बाप को
जो काटे शीश शैतान का
वो होगा हिन्दुस्तान का
No comments:
Post a Comment