मै सपने क्यों देखूँ?
जब यथार्थ सपनों सा हो,
और साथ मेरे अपनॊं का हो ।
मीठा मीठा दर्द मिल जाए जब यूँ ।
मै सपने क्यों देखूँ?
रातों की प्यारी सर्द हवायें
जब मेरे तन-मन को छू जायें ।
क्यों न एकटक मैं चाँद को लेखूँ ।
मै सपने क्यों देखूँ?
प्रात-किरण खिड़की से आकर,
गीत कोई जागृति का गाकर
पूछे, "राजकुमार क्यों सोया है " तू?"
मै सपने क्यों देखूँ?
जब यथार्थ सपनों सा हो,
और साथ मेरे अपनॊं का हो ।
मीठा मीठा दर्द मिल जाए जब यूँ ।
मै सपने क्यों देखूँ?
रातों की प्यारी सर्द हवायें
जब मेरे तन-मन को छू जायें ।
क्यों न एकटक मैं चाँद को लेखूँ ।
मै सपने क्यों देखूँ?
प्रात-किरण खिड़की से आकर,
गीत कोई जागृति का गाकर
पूछे, "राजकुमार क्यों सोया है " तू?"
मै सपने क्यों देखूँ?
No comments:
Post a Comment