सपनो का दर्पण देखा था
सपनो का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का दामन हमने तो
आंचल से तुम्हारे जोड़ लिया
ये ऐसी गांठ है उल्फत की
जिसको न कोई भी खोल सका
तुम आन बसे जब इस दिल में
दिल फिर तो कही ना डोल सका
ओ प्यार के सागर हम तेरी
लहरों में नाम डुबो बैठे
तुम पढ़ ना सके ख़ामोशी को
और हम आवाज को खो बैठे
सपनो का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का दामन हमने तो
आंचल से तुम्हारे जोड़ लिया
ये ऐसी गांठ है उल्फत की
जिसको न कोई भी खोल सका
तुम आन बसे जब इस दिल में
दिल फिर तो कही ना डोल सका
ओ प्यार के सागर हम तेरी
लहरों में नाम डुबो बैठे
तुम पढ़ ना सके ख़ामोशी को
और हम आवाज को खो बैठे
No comments:
Post a Comment