न तुम, मेरे करीब आ सकी
न मै, तुमसे दूर जा सका
उम्र बीतती रही ऐसे ही ख्यालो में
कभी तुम कुछ नहीं बोले
कभी हमसे कुछ बोला न गया
कभी तुम मुझसे छुपाते गए
कभी मुझसे दिखावा न हुआ
न जाने वो कैसा रास्ता था
जिसपे कभी तुम नहीं चले
और कभी मुझसे अकेले आया न गया
तुम रहे इक आजाद पंछी
मै इक बंधा ''शिकारा''
तुमने रुकना मुनासिब नहीं समझा
कभी मुझसे तुम्हे रोका न गया
तुम्हे नए रिश्ते बनाने का शौक
हमे पुराने बंधन प्यारे
तुमसे कभी बंधन में बंधा न गया
हमसे नया रिश्ता बनाया न गया
न मै, तुमसे दूर जा सका
उम्र बीतती रही ऐसे ही ख्यालो में
कभी तुम कुछ नहीं बोले
कभी हमसे कुछ बोला न गया
कभी तुम मुझसे छुपाते गए
कभी मुझसे दिखावा न हुआ
न जाने वो कैसा रास्ता था
जिसपे कभी तुम नहीं चले
और कभी मुझसे अकेले आया न गया
तुम रहे इक आजाद पंछी
मै इक बंधा ''शिकारा''
तुमने रुकना मुनासिब नहीं समझा
कभी मुझसे तुम्हे रोका न गया
तुम्हे नए रिश्ते बनाने का शौक
हमे पुराने बंधन प्यारे
तुमसे कभी बंधन में बंधा न गया
हमसे नया रिश्ता बनाया न गया
No comments:
Post a Comment